आज दिल्ली मेट्रो दस साल की हो गई है, इस संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, परंतु दिल्ली संवेदनशील क्षेत्र हो जाने के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। साथ ही आज बिना किसी धूमधाम के 8 डिब्बों वाली मेट्रो भी प्रारंभ हो गई है।
मेट्रो के दशाब्दी समारोह की सूचना देने वाले विभिन्न स्टेशनों पर लगे पोस्टर केवल अंग्रेजी में है, मुझे यह देखकर खुशी होती थी कि मेट्रो में हिंदी का पालन पूर्ण रूप से किया जा रहा है चाहे वह स्टेशन पर लगे संकेतक हों, दूसरे बोर्ड हों, मेट्रो के अंदर सूचना प्रदान प्रणाली हो या फिर अन्य सामग्री, लेकिन दशाब्दी पोस्टर केवल अंग्रेजी में देखकर मुझे बहुत निराशा हुई है।
मेट्रो के दशाब्दी समारोह की सूचना देने वाले विभिन्न स्टेशनों पर लगे पोस्टर केवल अंग्रेजी में है, मुझे यह देखकर खुशी होती थी कि मेट्रो में हिंदी का पालन पूर्ण रूप से किया जा रहा है चाहे वह स्टेशन पर लगे संकेतक हों, दूसरे बोर्ड हों, मेट्रो के अंदर सूचना प्रदान प्रणाली हो या फिर अन्य सामग्री, लेकिन दशाब्दी पोस्टर केवल अंग्रेजी में देखकर मुझे बहुत निराशा हुई है।