गुरुवार, 1 अप्रैल 2010
एक और मेट्रो
दिल्लीवासियों के लिए एक और मेट्रो आ गई है और कल 3 अप्रैल से दिल्लीवासी मुंडका तक पहुंचने के लिए इसका प्रयोग कर सकेंगे। इस मेट्रो की खासियत यह है कि यह देश की पहली स्टैंडर्ड गेज मेट्रो है। अभी यह ट्रेन इंद्रलोक स्टेशन से चलेगी लेकिन कुछ ही महीनों में शायद जून तक इसे कीर्ति नगर स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा और फिर वह लोग जो द्वारका से दिलशाद गार्डन या कश्मीरी गेट जाना चाहते हैं या फिर रोहिणी जाना चाहते हैं, वह अपेक्षाकृत कम समय में पहुंच जाएंगे और उन्हें भीड़-भाड़ से भी कुछ राहत मिलेगी। हरियाणा बॉर्डर पर मुंडका स्टेशन होने से बहादुरगढ़ और झज्जर के लोग भी दिल्ली आराम से आ सकेंगे। इस लाइन का ट्रेक भी अलग है और सिग्नल सिस्टम भी। यह ग्रीन मेट्रो कहलाएगी। आपके आसान सफर के लिए शुभकामनाएं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)